Vishwakarma Yuva udymi protsahan Yojana 2025 : अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच की है तो आप सरकार से अपने लिए एक नया बिजनेस शुरू करने या फिर पुराने बिजनेस का विस्तार करने के लिए 2 करोड रुपए तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर ले सकते हैं। और इसके साथ राजस्थान सरकार इस लोन पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान करेगी। हम बात कर रहे हैं राजस्थान विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना (Vishwakarma Yuva udymi protsahan Yojana) की जो अपने राज्य के युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
यदि आप इस योजना में आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए जानकारी को अंत तक पढ़े। आगे हमने योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ, ब्याज अनुदान की प्रक्रिया, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक पात्रता, और जरूरी दस्तावेजों को संक्षिप्त और सरल भाषा में बताया है।

विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना क्या है ?
दरअसल राजस्थान सरकार ने अगस्त माह में युवाओं के लिए रोजगार शुरू करने हेतु आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही थी। इसी को ध्यान में रखकर विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य के 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार रोजगार शुरू करने तथा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 करोड रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत दिए गए इस लोन पर लाभार्थियों को 8% तक की ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी ।
इसके अलावा जो लोग कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं, दिव्यांग, आदि इन सभी के लिए 1% अलग से ब्याज में छूट का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस शुरू करने वाले युवाओं तथा बुनकर और कलाकारों के लिए भी अतिरिक्त एक प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना में 25% मार्जिन मनी का भी प्रावधान किया गया है।
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना अर्थात का उद्देश्य युवाओं खासकर शिल्पकारों, युवा उद्यमियों, कारीगरों, और पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े वर्गों को खुद का रोजगार स्थापित करने और उनका आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए आवश्यक धनराशि प्रदान करना है। इसका लक्ष्य नए उद्यम स्थापित करके राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करना और पारंपरिक उद्योगों को आधुनिक बनाकर उनको वैश्विक बाजार से जोड़ना है ।
Vishwakarma Yuva Udymi Protsahan Yojana 2025: Overview
| योजना का नाम | Vishwakarma Yuva Udymi Protsahan Yojana 2025 |
| योजना किसने शुरू किया | राजस्थान सरकार ने |
| वर्ष | 2025 |
| योजना का उद्देश्य | युवाओं को ओना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
| लोन की राशि | 2 करोड रुपए तक |
| आवेदन का तरीका | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://plan.rajasthan.gov.in/scheme/detail/1234https://sso.rajasthan.gov.in/ |
Vishwakarma Yuva Udymi Protsahan Yojana के लाभ तथा विशेषताएं
1. बिजनेस शुरू करने के लिए लाभार्थी अधिकतम 2 करोड रुपए तक का लोन अधिकृत बैंकों से प्राप्त कर सकता है।
2. योजना के तहत प्राप्त लोन की राशि यदि 1 करोड रुपए तक है तो उसे पर 8% का ब्याज अनुदान दिया जाएगा। वहीं 1 करोड रुपए से अधिक तथा 2 करोड रुपए तक की राशि पर 7% का ब्याज अनुदान दिया जाएगा, जो लाभार्थियों पर पड़ने वाले बोझ को कम करेगी ।
3. सभी वंचित श्रेणियां, जैसे ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक, अनुसूचित जाति तथा जनजाति श्रेणी के आवेदक, महिलाएं तथा दिव्यांग जनों के लिए अतिरिक्त 1 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी ।
4. यदि लोन की संपूर्ण राशि का भुगतान समय पर कर दिया जाता है तो 25% या अधिकतम 5 लाख रुपए का मार्जिन मनी सहायता भी दी जाएगी।
5. योजना में पारंपरिक उद्योगों शिल्पकारों को वरीयता दी जाएगी।
6. विशेष तथा कमजोर वर्गों को ऋण प्रदान करने में प्राथमिकता दी जाएगी।
7. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लोन की राशि मान्यता प्राप्त बैंकों से डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
8. योजना में शामिल युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण तथा मेंटरशिप का भी प्रावधान किया गया है जो बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाएगा।
9. इस योजना का लाभ लेकर युवा आवश्यक विनिर्माण यूनिट, सर्विस सेंटर, आधुनिक शिल्प कार्यशाला, या फिर अपनी रुचि के अनुसार अन्य किसी उद्योग को स्थापित तथा विस्तार कर पाएंगे।
10. यह लोन बिना किसी कोलैटरल के लिया जा सकेगा ।
Read more: Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana | मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना- 2025
योजना के लक्ष्य-
सरकार ने इस योजना के निम्नलिखित लक्ष्य निर्धारित किये हैं-
1. युवा उद्यमियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना ताकि वे स्वरोजगार शुरू कर सकें।
2. पारंपरिक कारीगरों एवं बुनकरों को आधुनिक उपकरण व प्रशिक्षण देकर उनकी उत्पादकता बढ़ाना।
3. रोजगार सृजन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करना।
4. विशेष समाज-समूहों (महिला, SC/ST, दिव्यांग) के लिए लक्षित प्रोत्साहन।
योजना के लिए पात्रता
· आवेदक को राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
· आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 45 वर्ष होनी चाहिए।
· लोन के लिए वही उद्योग पात्र होंगे जो सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम व्यावसायिक श्रेणियां में आते हैं या फिर उद्योग किसी पारंपरिक श्रेणी से जुड़ा हो जैसे- पारंपरिक कारीगर, बुनकर आदि।
· आवेदक ने राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य उद्योग सब्सिडी योजना अर्थात इस तरह की किसी अन्य योजना का लाभ न लिया हो।
· यदि उद्यम एक संयुक्त उद्यम है तो समूह या कंपनी में 51% से अधिक की हिस्सेदारी युवाओं के नाम पर होनी चाहिए।
· आवेदक का नाम पूर्व में किसी लोन डिफॉल्ट में शामिल न हो ।
इस तरह के आवेदक योजना के लिए पात्र नहीं होंगे-
· जो किसी वित्तीय संस्थान या बैंक से डिफॉल्टर या दोषी घोषित किए गए
हो।
· जिन्होंने या फिर कंपनी ने भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी भी
योजना में पिछले 5 साल में पूंजीगत अनुदान या ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त किया हो।
जरूरी दस्तावेज
· आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
· निवास प्रमाण पत्र
· आयु प्रमाण पत्र
· शिक्षा या प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र यदि मांगा जाए तब
· प्रोजेक्ट रिपोर्ट नए या स्थापित उद्योग से संबंधित
· आधार से लिंक बैंक खाते का विवरण
· PAN card
· आधार से लिंक मोबाइल नंबर
· पासपोर्ट साइज फोटो
विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें?
इस योजना में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। ऑफलाइन आवेदन के लिए राज्य में अलग-अलग जगह पर एक जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति की अनुशंसा के पश्चात ही आवेदन पत्र सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भेजे जाएंगे। अतः ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने जिले या ब्लॉक के संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।
Vishwakarma Yuva Udymi Protsahan Yojana Apply Online / ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार है –
1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान के SSO पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। यदि आपके पास यह नहीं है तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर SSO आईडी बनवाए या वहीं से आवेदन करें।
2. SSO ID होने की स्थिति में SSO पोर्टल पर जाएं।
3. अब नीचे दिए गए Login to Raj SSO पर क्लिक करें।
4. क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको अपना यूजर नेम या SSO ID दर्ज करनी है।
5. इसके बाद पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज करके Login पर क्लिक कर दें।
6. यदि आप अपनी SSO ID भूल गए हैं तो आप मेरी पहचान पोर्टल पर जाकर भी अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।
7. Login करने के पश्चात सिटीजन वाले डैशबोर्ड पर जाएं जिसमें सभी योजनाओं की जानकारी दी होगी।
8. इनमें से आपको विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना पर क्लिक करना है।
9. क्लिक करने के बाद युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना से संबंधित जानकारी आ जाएगी। इसमें नया आवेदन पर क्लिक करें।
10. अब अगले पेज पर आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
11. अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ठीक-ठाक दर्ज करें जैसे- संबंधित जिला उद्योग केंद्र, उद्यम का प्रकार, उद्यम की प्रकृति, आदि ।
12. इसके बाद Next पर क्लिक करके आवेदक से संबंधित आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
13. इसके बाद आपको उद्योग का विवरण तथा आवश्यक ऋण का विवरण दर्ज करना है।
14. अगले स्टेप में आप जिस भी बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं उसका विवरण दर्ज करें।
15. अब मांगे गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।
16. इस तरह आपका आवेदन कल 6 से 7 स्टेप में भरा जाएगा।
17. सभी स्टेप में मांगी गई जानकारी को ठीक से दर्ज करने के पश्चात फाइनल सबमिट कर दें।
18. आवेदन पत्र सबमिट हो जाने के पश्चात आपका आवेदन पत्र जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति अर्थात DLTFC को भेजा जाएगा।
19. समिति द्वारा अप्रूव किए जाने पर आवेदन पत्र को संबंधित बैंक भेज दिया जाएगा।
20. इस प्रकार लोन के अप्रूव या डिसएप्रूव होने में कल 30 दिन का समय लगता है। अर्थात यदि आपका आवेदन पत्र स्वीकृत किया जाता है तो 30 दिनों के पश्चात आप को लोन प्राप्त हो जाएगा ।
आवेदन करने से पहले ध्यान रखने योग्य आवश्यक बातें –
1. विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने से पूर्व आवेदक को अपना व्यवसाय या उद्यम चुनकर उसकी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट या फिर बिजनेस प्लान तैयार करना होगा।
2. इस बिजनेस प्लान में लागत, लाभ हानि का अनुमान, आवश्यक मशीनरी, कार्य तथा स्थान और संबंधित मार्केट का संक्षिप्त विवरण होना चाहिए।
3. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने पास रखें ताकि आवेदन करते समय उन्हें अपलोड करने में दिक्कत ना हो।
Rajasthan SSO ID कैसे बनाएं?
- इसके लिए सबसे पहले राजस्थान के सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर जाएं ।
- आप होम पेज पर नीचे की तरफ Register Here का बटन दिया होगा जिस पर क्लिक कर दें।
- इसके पश्चात अगले पेज पर आपको सिटिजन के बटन पर क्लिक करना है।
- आप नीचे की तरफ दिए गए जन आधार के बटन पर क्लिक कर दें ।
- यदि आपके पास जन आधार नहीं है तो आप गूगल पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
- यदि आपने जन आधार पर क्लिक किया है तो उसके पश्चात अपनी जन आधार आईडी या एनरोलमेंट नंबर दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें ।
- इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, पता आदि विवरण को ध्यान से दर्ज करें।
- मांगी जाने पर कुछ आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर दें और फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें।
- यदि आपको SSO ID बनाने में कोई परेशानी हो रही हो तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा करें ।
इन संस्थाओं से लिया जा सकेगा लोन-
1. सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक।
2. RBI द्वारा अधिकृत निजी क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक तथा अनुसूचित स्मॉल फाइनेंस बैंक।
3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ।
4. राजस्थान वित्त निगम ।
5. सिडबी।
6. अर्बन कोऑपरेटिव बैंक।
7. सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक।
इन उद्योगों के लिए नहीं मिलेगा लोन-
नीचे दिए गए सभी उद्योग योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए अपात्र हैं। अर्थात ऐसे उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदकों को किसी तरह का लोन नहीं दिया जाएगा-
· मास मुद्रा व मादक पदार्थों से बने उत्पादों का निर्माण या विक्रय करना।
· विस्फोटक पदार्थ।
· वार्षिक परिवहन वाहन जिसकी ऑन रोड कीमत 15 लख रुपए से अधिक।
· केंद्रीय राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर प्रतिबंध उत्पादन से संबंधित कोई व्यवसाय।
· नॉन प्रॉफिट इंस्टिट्यूट जैसे NGO, ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी गतिविधियां।
· खनन रियल एस्टेट से संबंधित गतिविधियां आदि।
· अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना क्या है?
यह राजस्थान सरकार की एक ऋण सहायता योजना है जिसमें आवेदकों को नया बिजनेस स्थापित करने या पुराने बिजनेस में विस्तार करने के लिए 2 करोड रुपए तक का लोन ब्याज सब्सिडी पर प्रदान किया जाएगा ।
2. विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना का फॉर्म कब भरा जाएगा?
विश्वकर्मा एवं उद्यमी प्रोत्साहन योजना में फॉर्म भरने की तारीख की कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि आप राजस्थान SSO पोर्टल पर जाकर किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं ।
3. विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना में कितना लोन लिया जा सकता है?
इस योजना के तहत आवेदक 2 करोड रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है ।
4. क्या केवल कारीगर ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं?
नहीं, यह योजना व्यापक रूप से सभी युवाओं को छोटे तथा मध्यम प्रकार के उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण सहायता प्रदान करती है। हालांकि इसमें पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को प्राथमिकता दी जा सकती है ।
