UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 : अगर आप इस साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) द्वारा आयोजित UPSC ESIC 2025 की परीक्षा में शामिल हुए हैं और परिणाम जानने के लिए उत्सुक हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, जिसकी मदद से ( UPSC) आपको UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 परिणाम की आधिकारिक घोसणा की है UPSC ESIC नर्सिंग अधिकारी ऑफिसर जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 की घोषणा करेगा।

UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 Link, Scorecard, Cutoff Marks ,Merit List
UPSC ESIC परिणाम 2025 लिंक , स्कोरकार्ड , कटऑफ , अंक मेरिट सूचि प्रधिकरण ने .16 जुलाई 2025 को प्रधिकरण ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in 2025 की घोषणा की है UPSC ने 7 जुलाई 2024 को 1930 पदों की भर्ती के लिए UPSC ESIC नर्सिग अधिकारी के पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था
ऑनलाइन आवेदन पत्र 16 अप्रैल 2025 से 12 मई 2025 तक आयोजित की गई थी। UPSC ESIC अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रमाण द्वारा 7 मार्च 2024 से 27 मार्च 2024 के बीच लिया था.
जिन उमीदवारो ने सफलतापूर्वक अपने आवेदन पत्र जमा कर दिए थे और UPSC ESIC 2025 स्कोरकार्ड का इंतजार कर रहे है , अब मैं आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहूँगा कि आपकी परीक्षा सफलतापूर्वक जाँच ली गई है और (UPSC ) द्वारा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से माध्यम से अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का करके अपने UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 देख सकते है और डाऊनलोड कर सकते है
UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025-Overview
Name University | UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION |
प्रकार | परिणाम (result) |
लेख का नाम | UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 |
परीक्षा तिथि | 7 मार्च 2024 से 27 मार्च 2024 |
परिणाम का तरीका | ऑनलाइन |
रिजल्ट जारी तिथि | 16 जुलाई 2025 |
आधिकारिक वेबसाईट | https://upsc.gov.in/ |
UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 कैसे चेक करे ? | रोल कोड ओर रोल नंबर का उपयोग करके |
UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 का अपडेट देखें:
दोस्तों हम आज इस पोस्ट के माध्यम से UPSC के द्वारा आयोजित की गई UPSC ESIC 2025 की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को रिजल्ट का लाइव अपडेट देने का प्रयास करेंगे ताकि रिजल्ट से जुड़ी पूरी जानकारी आपको सही- सही मिल सके और UPSC ESIC Result 2025 जारी होते ही आप सबसे पहले की आधिकारिक पोर्टल के द्वारा इस आर्टिकल की सहायता से चेक कर सकते है ।
रिजल्ट को UPSC के आधिकारिक पोर्टल upsc.gov.in पर 16 जुलाई 2025 को प्रधिकरण ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट रिजल्ट को जारी किया है जो की UPSC ESIC 2025 परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड अपने पास में उपलब्ध रखने की जरूरत है तथा इस परिणाम को चेक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से देख सकते हैं।
यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर फाइनल रिजल्ट 2025 ऑनलाइन कैसे चेक करें?-How to Check UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025
- यूपीएससी ईएसआईसी परिणाम 2025 के परिणाम चेक करने के लिए आपको UPSC की ऑफिसियल https://upsc.gov.in/ वेबसाइट पर पर जाना होगा ।
- UPSC ESIC रिजल्ट 2025 डाऊनलोड लिंक खोजे और इसके बाद नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे ।
- UPSC ESIC 2025 पीडीएफ़ स्क्रीन पर खुल जाएगा ।
- नया पेज में आवश्यक विवरण जैसे रोल नंबर के साथ ही रोल कोड और जन्म तिथि दर्ज करे ।
- और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
- भविष्य के संदर्भ के लिए UPSC ESIC स्कोर कार्ड 2025 को डाउनलोड, सेव या प्रिंट कर लें।
- एक बार आपके क्रेंडिशयल सबमिट करने के बाद , UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा ।
- रिजल्ट खोलने के बाद UPSC ESIC 2025 स्कोर कार्ड 2025 को डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख ले.
UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025 Links:
UPSC ESIC Nursing Officer Final Result | click Here |
Check UPSC ESIC Nursing Officer Final Result | click Here |
Official Website | click Here |
Read More: ugc net result 2025: यूजीसी नेट परिणाम 2025 के परिणाम के लाइव अपडेट देखें
UPSC ESIC परिणाम 2025 की रिलीज़ तिथि क्या है?
16 जुलाई 2025
यूपीएससी ईएसआईसी 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
https://upsc.gov.in