IGNOU June TEE 2025 Result: इग्नू टर्म एंड परीक्षा की मार्कशीट जल्द ही ignou.ac.in पर डाउनलोड करें

IGNOU June TEE 2025 Result : IGNOU (इंदिरा गांधी राष्टीय मुक्त विश्वविधालय) द्वारा आयोजित IGNOU June TEE Result 2025 की परीक्षा में शामिल हुए हैं और परिणाम जानना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, जिसकी मदद से इंदिरा गांधी राष्टीय मुक्त विश्वविधालय (इग्नू जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर June TEE Result 2025 परिणाम की घोषणा करने वाला है छात्र निचे दिए लिंक की मदद से IGNOU Result 2025 देखने के चरणों को देख सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IGNOU June TEE 2025 Result
————-IGNOU June TEE 2025 Result

IGNOU June TEE 2025 Result

IGNOU June TEE 2025 Result: इंदिरा गांधी राष्टीय मुक्त विश्वविधालय (इग्नू ) जल्द ही इग्नू जून 2025 टर्म एंड परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा। इंदिरा गांधी राष्टीय मुक्त विश्वविधालय (इग्नू ) परिणाम 2025 इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट igou.ac.in पर ऑनलाइन के माध्यम से जारी किया जायेगा। इग्नू टीईई जून 2025 परीक्षा 12 जून 2025 से लेकर 19 जुलाई 2025 तक दो पालियो में सुबह 1० बजे से लेकर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की गयी थी।

इस परीक्षा में बड़ी तादाद में छात्र भाग ले रहे है इन परीक्षाओ में सभी भाग लेने वाले छात्र नीचे दिए गए लिंक या इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते और डाऊनलोड भी कर सकते है। और IGNOU द्वारा जारी किए जाने वाला परिणाम IGNOU June TEE 2025 Result देखने के लिए , छात्रों को अपना नामांकन क्रमांक दर्ज करना होगा ।

Read More : UPSC ESIC Nursing Officer Final Result 2025: यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर फाइनल रिजल्ट जारी

IGNOU June TEE 2025 Result -Overview

Name UniversityIndira Gandhi National Open University (IGNOU)
प्रकारपरिणाम (result)
लेख का नामIGNOU June TEE 2025 Result
परीक्षा तिथि12 जून 2025 से लेकर 19 जुलाई 2025 तक
परिणाम का तरीकाऑनलाइन
रिजल्ट जारी संभावित तिथि
30 जुलाई 2025
आधिकारिक वेबसाईटignou.ac.in
IGNOU June TEE 2025 Result कैसे चेक करे ?रोल कोड ओर रोल नंबर का उपयोग करके

IGNOU June TEE 2025 Result का अपडेट देखें:


ऑनलाइन सूत्रों के मुताबिक (इग्नू ) इंदिरा गांधी राष्टीय मुक्त विश्वविधालय (इग्नू ) ने जून 2025 टीईई 2025 के परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिए है। विश्वविधालय के पीजी डिप्लोमा , यूजी और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में भर्ती किया है और जून 2025 की टर्म एंड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र अपना IGNOU June TEE 2025 Result विश्वविधालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर देख सकते है।

आधिकारिक पोर्टल ignou.ac.in पर संभावित संभावित तिथि 30 जुलाई 2025 को जारी किया जा सकता है जो TEE 2025 Result की परीक्षा रिजल्ट चेक करने के रोल नंबर और रोल कोड अपने पास में उपलब्ध रखने की जरूरत है तथा इस परिणाम को चेक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से देख सकते हैं।

IGNOU June TEE 2025 Result ऑनलाइन कैसे चेक करें?-How to Check IGNOU June Tee 2025 Result Online

  • इग्नू टीईई जून परिणाम 2025 को चेक करने के लिए आपको इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट पर पर जाना होगा ।
  • मेनू बार पर दिए ‘Student Aid’ विकल्प पर क्लिक करे।
  • और इसके बाद टर्म एंड विकल्प पर क्लिक कर दे ।
  • अब एक नया पेज खुलेगा अपनी परीक्षा चुने और उस और उस पर क्लिक करे
  • नया पेज में आवश्यक विवरण जैसे रोल नंबर के साथ ही रोल कोड और जन्म तिथि दर्ज करे ।
  • और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए टीईई जून परिणाम स्कोर कार्ड 2025 को डाउनलोड, सेव या प्रिंट कर लें।
  • एक बार आपके क्रेंडिशयल सबमिट करने के बाद ,IGNOU June TEE 2025 Result स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा ।
  • स्कोर कार्ड 2025 को डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख ले

IGNOU June TEE 2025 Result Links:

IGNOU June TEE 2025 Resultclick Here
Check IGNOU June TEE 2025 Resultclick Here
Official Websiteclick Here

Read More :TS TET Result 2025: टीएस टीईटी परिणाम 2025 जारी,यहां से करे स्कोरकार्ड डाऊनलोड लिंक

इग्नू टीईई जून परिणाम 2025 की रिलीज़ तिथि क्या है?
संभावित तिथि 30 जुलाई 2025 को जारी किया जा सकता है

इग्नू टीईई जून परिणाम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ignou.ac.in



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top