DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025 Notification Apply Online ,Eligibility,Age Limit, Fee, Last Date

DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025: अगर आप दिल्ली सरकार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने PRT (प्राइमरी टीचर) भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1180 रिक्तियां निकाली गई हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन मोड में चलेगी। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों के लिए पात्रता रखते हैं कुछ आसान स्टेप में 16 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे

यदि आप दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई प्राइमरी टीचर वेकेंसी (DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy) के लिए योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इस लेख में आपको DSSSB PRT भर्ती 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी जैसे—पात्रता, आयु सीमा, दस्तावेज़, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, सैलरी और परीक्षा पैटर्न आदि।।

DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy  2025  Notification Apply Online ,Eligibility,Age Limit, Fee, Last Date
——————–DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025

Read More: BPSC AEDO Recruiment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने भर्ती 935 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025  Overview

भर्ती बोर्डदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
पद का नामसहायक शिक्षक (प्राइमरी) DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy
कुल रिक्तियां1180
विज्ञापन संख्या802/25
आवेदन शुरू17 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाCBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) + दस्तावेज़ सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.in

DSSSB PRT Vacancy 2025 – श्रेणीवार पद

श्रेणीपदों की संख्या
अनारक्षित (UR)502
ओबीसी (OBC)306
अनुसूचित जाति (SC)166
अनुसूचित जनजाति (ST)69
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)137
कुल1180

DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025 Eligibility

●  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12वीं) में कम से कम 50% अंक और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.)।

●  स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा।

●  CTET (Central Teacher Eligibility Test) – Paper I पास होना अनिवार्य।

●  माध्यमिक स्तर पर हिंदी/उर्दू/पंजाबी/अंग्रेज़ी में से किसी एक विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक। ।

Read More: BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: बिहार BPSC TRE 4.0 नोटिफिकेशन 2025 हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

DSSSB PRT Teacher Age Limit 2025

●  न्यूनतम उम्र: 21 वर्ष

●  अधिकतम उम्र: 30 वर्ष

●  आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

DSSSB PRT Vacancy 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

विवरणदिनांक
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि10 सितंबर 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि17 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2025
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी

DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025  Documents

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी

DSSSB PRT Vacancy 2025 – आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य (General)₹100/-
ओबीसी (OBC)₹100/-
SC/ST/महिलाकोई शुल्क नहीं

Read More: Bihar Police Driver Exam Date 2025:बिहार पुलिस ड्राइवर परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

DSSSB PRT Teacher Salary Detail 2025

·   वेतनमान (Pay Scale): ₹35,400 से ₹1,12,400/- प्रतिमाह

·   पे लेवल: लेवल-6

·   भत्ते: महंगाई भत्ता, HRA, मेडिकल और अन्य सरकारी भत्ते

DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025  Application Process

●  सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

●  अब होम पेज पर “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।

●  इसके बाद “Assistant Teacher (Primary)” विकल्प चुनें।

●  अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।

●  आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।

●  आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

●  आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।

●  सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें। ।

DSSSB PRT Exam Pattern 2025

विषयप्रश्नअंक
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं रीजनिंग2020
सामान्य जागरूकता2020
अंकगणितीय एवं संख्यात्मक क्षमता2020
अंग्रेज़ी भाषा एवं समझ2020
हिंदी भाषा एवं समझ2020
सेक्शन B (NCTE पाठ्यक्रम, शिक्षण पद्धति, बाल शिक्षा शास्त्र)100100
कुल200200

Read More: CAT 2025 Exam Date: कैट परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

DSSSB PRT Primary Teacher Selection Process

DSSSB PRT परीक्षा की चयन प्रक्रिया अपेक्षाकृत अन्य परीक्षाओं के आसान है। इसमें केवल एक ही परीक्षा होगी, अर्थात पूरी चयन प्रक्रिया में केवल एक ही चरण होगा, जो कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के तौर पर लिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे उनकी अंतिम मेरिट सूची इसी कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

·        कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा

DSSSB PRT Primary Teacher Exam Pattern

जो उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राइमरी टीचर के लिए पात्रता रखते हैं और परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करके अंतिम चयन लेना चाहते हैं उनको परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत ही आवश्यक है। इस परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार रहेगा-

1.   यह परीक्षा CBT मोड में आयोजित की जाएगी जिसमें कुछ 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पूरी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।

2. यदि आप गलत उत्तर का चुनाव करते हैं तो आपको नकारात्मक अंक भी दिया जाएगा जो की 0.25 है।  

3. पूरा प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। हालांकि भाषा आधारित प्रश्न केवल उसी भाषा में होंगे जिस भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे गए है, जैसे हिंदी के प्रश्न केवल हिंदी भाषा में और अंग्रेजी के प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में।

खंडविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
खंड Aसामान्य जागरूकता2020
सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता2020
अंकगणितीय एवं संख्यात्मक योग्यता2020
अंग्रेज़ी भाषा एवं बोध क्षमता2020
हिंदी भाषा एवं बोध क्षमता2020कुल – 120 मिनट
खंड Bएनसीटीई पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षण पद्धति, बाल मनोविज्ञान और अन्य शैक्षिक विषयों से संबंधित प्रश्न100100
कुल2002002 घंटे

मुख्य बिंदु (Highlights)

  • परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में होगी।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा।
  • गलत उत्तर पर 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी।

Conclusion

DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025 दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनने का शानदार अवसर है। यदि आप पात्रता मानदंड पूरे करते हैं और CTET पास हैं, तो इस भर्ती में जरूर आवेदन करें। योग्य उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान और सरकारी सुविधाएँ मिलेंगी।

DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025: Important Links

APPLY LINKAPPLY  Online
OFFICIAL NOTIFICATIONDownload Now
OFFICIAL WEBSITEClick Here

DSSSB PRT में सफलता के लिए क्या करें?

यदि आप इस परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं या फिर फाइनल सिलेक्शन चाहते हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें- 

·       सबसे पहले आपको इस परीक्षा का पैटर्न समझकर पाठ्यक्रम को अच्छे से एनालिसिस करना है और उसकी अपनी स्टडी टेबल पर रख लेना है।  

·       परीक्षा पाठ्यक्रम में दिए गए सभी बिंदुओं पर नोट्स तैयार करके उनको बार-बार रिवाइज करना है।  

·       यह ध्यान रखना जरूरी है कि पाठ्यक्रम में मौजूद सभी विषय और टॉपिक पूरी तरह से तैयार हो जाएं।  

·       रीजनिंग तथा मैथमेटिक्स जैसे विषयों के प्रश्नों को बार-बार हल करें तथा हल करने के दौरान उनमें छिपी शार्ट ट्रिक को अवश्य ध्यान रखें फिर अगली बार एनी शार्ट ट्रिक की मदद से प्रश्नों को कम समय में हल करने की आदत डालें।  

·       एक बार जब पूरा सिलेबस या पाठ्यक्रम तैयार हो जाए तो पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करने के साथ-साथ मॉक टेस्ट को भी अवश्य लगायें। 

·       परीक्षा से पहले अधिक से अधिक प्रश्नों को सॉल्व करने की आदत डाल लें।

Read More: RBI Officers Grade B Recruitment 2025 – Apply Online for 120 Vacancies Notification Apply Online ,Eligibility,Age Limit, Fee, Last Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top