DDA Jan Sadharan Awas Yojana | जन साधारण आवास योजना – 2025

DDA Jan Sadharan Awas Yojana: अगर आप दिल्ली में सस्ता फ्लैट या मकान लेने की सोच रहे हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण अर्थात DDA की तरफ से एक विशेष योजना लॉन्च की गई है, इसका नाम है जनसाधारण आवास योजना 2025 (Jan Sadharan Awas Yojana)। यह योजना EWS केटेगरी और जनता कैटेगरी में डिवाइड की गई है जिसमें नागरिकों को बहुत ही कम कीमत पर अलग-अलग क्षेत्र में फ्लैट या मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जबकि आवास तथा फ्लैट का आवंटन 22 सितंबर से किया जाएगा।

यदि आप दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में फ्लैट या मकान लेने का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को अंत तक पढ़े। आगे हमने जनसाधारण आवास योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया, फ्लैट की कीमत, फ्लैट्स की लोकेशन, आदि के बारे में विस्तार से बताया है

DDA Jan Sadharan Awas Yojana | जन साधारण आवास योजना - 2025
—————-DDA Jan Sadharan Awas Yojana

Read More: Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana 2025 | मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना मे आवेदन कैसे करे

जन साधारण आवास योजना क्या है?

जनसाधारण आवास योजना 2025 की शुरुआत दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को कम कीमत पर फ्लैट और मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें फ्लैट की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। अभी तक मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार DDA Jan Sadharan Awas Yojana के अंतर्गत शुरुआत में 1172 फ्लैट की बुकिंग की जाएगी ।

दिल्ली विकास प्राधिकरण अर्थात DDA की जानकारी के अनुसार सभी फ्लैट EWS कैटेगरी और जनता फ्लैट में बांटे गए हैं। जिसमें EWS कैटेगरी के तहत नरेला, लोकनायक पुरम, द्वारका सेक्टर 14, द्वारका सेक्टर 19 बी, तथा मंगलापुरी जैसे क्षेत्रों में भारी डिस्काउंट के साथ फ्लैट दिए जाएंगे। वहीं जनता फ्लैट में रोहिणी और टोडापुर जैसे क्षेत्रों में कम कीमत पर फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के अंतर्गत फ्लैट की बुकिंग 22 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी वहीं 21 दिसंबर 2025 से को यह स्कीम बंद कर दी जाएगी ।

DDA Jan Sadharan Awas Yojana 2025: Overview

योजना का नाम जन साधारण आवास योजना
योजना किसने शुरू कियादिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने
वर्ष2025
योजना का उद्देश्यदेश के नागरिकों को कम कीमत पर दिल्ली में फ्लैट्स या मकान उपलब्ध कराना। 
फ्लैट्स की कीमतक्षेत्र तथा केटेगरी के हिसाब से अलग अलग
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक जिनकी जॉइंट आय सीमा 10 तक है।
पंजीकरण शुरू11 सितंबर 2025
पंजीकरण का तरीकाऑनलाइन
फ्लैट्स बुकिंग की शुरुआत22 सितंबर 2025
योजना का समापन21 दिसंबर 2025
फ्लैट्स आवंटन प्रक्रियापहले आओ, पहले पाओ के आधार पर
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eservices.dda.org.in/DDAJanSadharanAwaasYojana2025https://dda.gov.in/

कहां और किसी कीमत में मिलेगा फ्लैट

डीडीए (Delhi Development Authority) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नरेला में 672 और लोकनायकपुरम में 108 EWS फ्लैट्स लॉन्च किए गए हैं। अच्छी बात यह है कि सभी आवेदनकर्ताओं को ये सभी फ्लैट्स 15% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे। छूट के बाद इनकी कीमत लगभग ₹9.18 लाख से ₹32.62 लाख तक होगी।

इसी तरह, EWS कैटेगरी के अंतर्गत द्वारका सेक्टर-14 में 241 फ्लैट्स, द्वारका सेक्टर-19B में 3 फ्लैट्स और मंगलापुरी द्वारका में 48 फ्लैट्स जारी किए गए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत 15% डिस्काउंट के बाद करीब ₹26.77 लाख से ₹35.32 लाख के बीच होगी।

इसके अलावा, जनता फ्लैट्स भी रोहिणी और टोडापुर में उपलब्ध हैं। रोहिणी में 97 फ्लैट्स और टोडापुर में 3 फ्लैट्स शामिल हैं। डिस्काउंट लागू होने के बाद इनकी कीमत लगभग ₹14.59 लाख से ₹18.43 लाख तक होगी। Point Wise विवरण नीचे दिया गया है-

Read More: Deendayal Lado Lakshmi Yojana 2025:दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना 2025 मे आवेदन यहाँ से करे

EWS श्रेणी के अंतर्गत उपलब्ध फ्लैट्स-

·   नरेला (EWS फ्लैट्स) – कुल 672 फ्लैट्स, जिनकी कीमत लगभग ₹9.18 लाख से ₹27.86 लाख के बीच है।

·   लोकेनायकपुरम (EWS फ्लैट्स) – यहां 108 फ्लैट्स लॉन्च हुए हैं, जिनकी कीमत ₹29.60 लाख से ₹32.62 लाख तक है।

·   द्वारका सेक्टर-14 (EWS फ्लैट्स) – इस लोकेशन पर 241 फ्लैट्स लॉन्च हुए हैं। कीमत लगभग ₹34.74 लाख से ₹35.32 लाख तक है।

·   द्वारका सेक्टर-19B (EWS फ्लैट्स) – यहां केवल 3 फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹26.77 लाख तय की गई है।

·       द्वारका मंगला पुरी (EWS फ्लैट्स) – इस इलाके में 48 फ्लैट्स लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत लगभग ₹32.32 लाख से ₹33.43 लाख तक है।

जनता श्रेणी के अंतर्गत उपलब्ध फ्लैट्स-

·   रोहिणी (जनता फ्लैट्स) – इस क्षेत्र में 97 फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत करीब ₹14.59 लाख से ₹15 लाख तक है।

·   टोडापुर (जनता फ्लैट्स) – यहां केवल 3 फ्लैट्स मौजूद हैं और इनकी कीमत ₹18.02 लाख से ₹18.43 लाख के बीच तय की गई है।

नोट- फ्लैट खरीदने के इच्छुक सभी लॉग इन सभी लोकेशन का विवरण ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं। फ्लैट्स का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा

DDA जनसाधारण आवास योजना के लिए पात्रता –

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा-

1.       देश का कोई भी नागरिक इस योजना के लिए पात्र है।

2.     आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3.     आवेदक को अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी को देना होगा।

4.     EWS आवेदकों की जॉइंट इनकम सालाना 10 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

5.    जनता कैटेगरी के लिए कोई आए सीमा निर्धारित नहीं की गई है ।  

DDA Jan Sadharan Awas Yojana: जरूरी दस्तावेज

वैसे नोटिफिकेशन में आवश्यक दस्तावेजों का कोई जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन दिल्ली विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आवास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय जिन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ी थी वही दस्तावेज इस योजना के लिए मान्य होंगे। इसके अलावा कुछ दस्तावेज अनिवार्य है जैसे-

1.   बैंक खाते का विवरण

2. पैन कार्ड

3. आधार कार्ड

जनसाधारण आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

जिन लोगों ने पूर्व में DDA अर्थात दिल्ली विकास प्राधिकरण के आवास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया है, उनको जनसाधारण आवास योजना में दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे लोग 22 सितंबर से फ्लैट की बुकिंग कर सकेंगे। लेकिन जो लोग रजिस्टर नहीं है उनको ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

 DDA Jan Sadharan Awas Yojana Online Apply-

·   सबसे पहले आवेदक को दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट या फिर इ सर्विस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।  

·   अब नीचे दिए गए Create Login पर क्लिक करके आपको एक लॉगिन आईडी बनानी होगी।  

·   क्लिक करने के बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड को बना ले और उसे सुरक्षित स्थान पर लिख लें।  

·   इसके बाद इस लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड से पोर्टल पर दोबारा जाकर लॉगिन करना है।  

·   लोगिन करने के लिए Login Here पर क्लिक करें।  

·   अब अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें।  

·   इसके बाद आपको दादा जनसाधारण आवास योजना 2025 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना होगा।  

·   रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करते वक्त सभी आवश्यक जानकारी को ठीक-ठाक दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।  

·   रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 2500 रुपए का शुल्क देना होगा जो की पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल होगा।

·   रजिस्ट्रेशन पूरा होने के पश्चात रजिस्ट्रेशन फॉर्म को प्रिंट कर लें और 22 सितंबर 2025 से फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया का इंतजार करें।  

·   जिन लोगों ने पहले से डीडीए आवास पोर्टल पर रजिस्टर किया है या फिर FCFS पर रजिस्ट्रेशन किया है उनको दोबारा से रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है ।

Read More: Ladli Behna Yojana 28th Installment :लाडली बहना योजना 28वीं किस्त

DDA Jan Sadharan Awas Yojana PDF

जनसाधारण आवास योजना का इनफार्मेशन Brochure या नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

·   सबसे पहले डीडीए हाउसिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  

·   अब यहीं पर आपको Housing Scheme क्षेत्र के अंतर्गत Brochure – DDA Jan Sadharan Awaas Yojana 2025 (FCFS) का विकल्प दिखाई देगा।  

·   अब इसके सामने दिए गए डॉक्यूमेंट वाले क्षेत्र में PDF के आइकॉन पर क्लिक करें।  

·   इस तरह से आप PDF को डाउनलोड कर पाएंगे। यदि पीडीएफ डाउनलोड करने में परेशानी हो रही हो तो आप यहां क्लिक करके भी Jan Sadharan Awas Yojana PDF डाउनलोड कर सकते हैं ।  

रजिस्ट्रेशन शुल्क तथा अन्य शुल्क

·       फ्लैट बुकिंग के लिए डीडीए आवास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते वक्त आवेदन को ₹2500 का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा, जो की पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है। अर्थात इसकी वापसी नहीं की जाएगी। वही प्रत्येक फ्लैट पर ₹50000 की बुकिंग राशि भी तय की गई है। इस स्कीम में एक आवेदक अपनी मर्जी से कितने भी फ्लैट बुक कर सकता है।

·   यहां यह ध्यान रखना जरूरी होगा की सभी शुल्क नॉन रिफंडेबल है। अर्थात यदि आप फ्लैट बुकिंग करने के पश्चात फ्लैट नहीं खरीदते हैं तो आपके द्वारा दिया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।  

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

1.      DDA जनसाधारण आवास योजना क्या है?

दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से नागरिकों को कम कीमत पर फ्लैट या मकान उपलब्ध करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है ।

2.     जनसाधारण आवास योजना में फ्लैट की कीमत कितनी है?

लोकेशन तथा कैटेगरी के हिसाब से फ्लैट की कीमत अलग-अलग है। सामान्य तौर पर अलग-अलग क्षेत्र में फ्लैट पर लगभग 15% की छूट दी जा रही है ।

3.    जनसाधारण आवास योजना कहां शुरू की गई है?

जनसाधारण आवास योजना को दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा शुरू किया गया है ।

4.    जनसाधारण आवास योजना कल आप किसको मिलेगा?

इस योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक ले सकता है, वशर्तें उसकी या फ्लैट खरीदने वाले सभी लोगों की जॉइंट इनकम सालाना 10 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।  

5.    क्या जनसाधारण आवास योजना में फ्लैट्स दिल्ली में दिए जाएंगे?

हां, इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के बाहरी क्षेत्र जैसे नरेला, लोकनायक पुरम, द्वारका सेक्टर, मंगलापुरी, रोहिणी, टोडापुर, जैसे क्षेत्रों में फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top