CAT 2025 Exam Date: कैट परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

CAT 2025 Exam Date: अगर आप कैट ( कॉमन एडमिशन टेस्ट ) देश के शीर्ष बी – स्कूलों मे  एडमिशन करवाना चाहते हैं, भारत मे सबसे प्रमुख राष्टीय परीक्षाओ मे से एक CAT है यह यक कंप्यूटर आधारित परीक्षा सम्मानित , एमबीए संस्थानों के एक प्रमुख नेटवर्क , आपको बता दे की यह भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम ) द्वारा साल मे एक बार ही आयोजित किया जाता है । चलिए जानते है इस पद की  जानकारी के बारे में जैसे की इसके लिए परीक्षा कब ली जाएगी।

कैट 2025 परीक्षा 24 जुलाई , 2025 को प्रधिकरण द्वारा अधिसूचना जारी किया गया था । कैट 2025 परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आईआईएम (IIM) कोझिकोड के समन्वय मे 170 से अधिक शहरों मे आयोजित की जा सकती है चलिए जानते है इस पद की  जानकारी के बारे में जैसे की इसके लिए परीक्षा कब ली जाएगी।

CAT 2025 Exam Date:

CAT 2025 Exam Date: Important Dates

CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम 21 से 24  जनवरी को जारी किया जाएगा। वहीं, CAT परीक्षा 30 नवंबर 2025 रविवार को होगी । CAT के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर में पूरी होगी। 13 सितंबर तक   CAT 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए जाएंगे।

EventsImportant Dates
Notification Realesed27 july, 2025
Application Begin1 अगस्त ,2025 ( Morning 10:00 AM IST)
Last Date to Apply Online13 September ,2025 (Evening 5:00 PM IST)
Pay Exam Fee Last DateAvailable soon
CAT 2025 Exam Date30 November 2025
Download Admit Card5 November – 30 November 2025
Answer Key Released 3 December 2025 Early
OMR / Response Sheet AvailableAvailable soon
Result AvailableBetween 21th to 25th January 2026 (Tent

Read More : Upsssc Pet Answer Key 2025:UPSSSC PET उत्तर कुंजी लिंक जारी यहाँ करे डाउनलोड

CAT 2025 Exam Date Exam Notification

यदि आप भी इस भर्ती में रुचि रखते हैं तो आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि इस बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या हैं? और इसके लिए पात्रता क्या रहने वाली है।  इतना ही नहीं, चयन के लिए आपको किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी और आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार से होगी। इसके अलावा, चयन प्रक्रिया के संबंध में भी आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी मिलेगी। आप उसकी लिखित परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको सूचित करते हैं कि केंद्रीय चयन पार्षद ने विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत परीक्षा की घोषणा कर दी है, जो दिसंबर में आयोजित की जाएगी। 

CAT 2025 Exam Date Eligibility

CAT 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शिक्षण योग्यता प्राप्त करनी होगी:

●      शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50 % या समकक्ष सीजिएपी के साथ स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है , वही एससी , पीडबल्यूडी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 45% के साथ मे कुछ छूट मिल सकती है ।

●    राष्टीयता : CAT 2025 मे प्रवेश लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना अनिवार्य है , हालांकि विदेश के आवेदक भी इस CAT का हिस्सा बन सकते है , लेकिन यह अलग और जटिल है ।

●      अंतिम वर्ष के छात्र : स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता के अंतिम साल के छात्र CAT 2025 के आवेदन कर पायेगे , लेकिन उन्हे आईआईएम के द्वारा निर्धरित समय के अंतर्गत अपना कार्यक्रम पूरा करना होगा , तभी आपको CAT की डिग्री प्राप्त होगी

●    आयु सीमा निर्धारित नहीं : अधिकतम आयु मे कोई प्रतिबंध नहीं है , अधिक उम्र के आवेदक भी इस कैट 2025 की परीक्षा मे प्रवेश ले सकते है ।

    Read More : BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: बिहार BPSC TRE 4.0 नोटिफिकेशन 2025 हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

     CAT 2025 Exam Date Application Fee

    अगले वर्ष शीर्ष सार्वजनिक और निजी एमबीए कॉलेजों मे एडमिशन करवाने के लाइ CAT 2025 आवेदकों को निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होगा –

    सामान्य/ ईडब्लूएस एनसी – ओबीसीएससी / एसटी / दिव्यांग
    2600 /-2600 /-1300 /-

      CAT 2025 Exam Date Syllabus Overview

    जो बी उम्मीदवार कैट परीक्षा मे प्रवेश लेना चाहते है उन्हे कैट परीक्षा तीन मुख्य विषयों से दिया जाएगा जो इस प्रकार है –

    • मौखिक क्षमता और पठन बोध
    • डेटा इंटरप्रिटेशन (DI) और लॉजिकल रिजिनिग (DLR)
    • मात्रात्मक योग्यता (QA) , बीजगणित , अंकगणित , संख्या प्रणाली , आधुनिक गणित , ज्यामिति और क्षेत्रमिति ।

    Read More: Bihar Police Driver Exam Date 2025:बिहार पुलिस ड्राइवर परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

     CAT 2025 Exam Date Answer Key Date

    आईआईएम कैट परीक्षा उत्तर कुंजी CAT 2025 Exam प्राधिकरण की आधिकारिक पोर्टल पर संभावित 3 दिसंबर 2025 को जारी किया जाएगा जो CAT उत्तर कुंजी चेक करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके चेक कर सकते है तथा इस उत्तर कुंजी को चेक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से देख सकते हैं।

    Conclusion

    आज के इस लेख में हमने CAT 2025 Exam Date के बारे  में पूरी जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आएगा। यदि आपको यह लेख अच्छा लगे, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर  करें। आगे ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करे।

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top