Bihar Police Driver Exam Date 2025:बिहार पुलिस ड्राइवर परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

Bihar Police Driver Exam Date 2025: अगर आप बिहार पुलिस में काम  करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छा अवसर सामने आया है। हाल ही में बिहार पुलिस ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि बिहार पुलिस विभाग में चालक सिपाही के 4361 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है। चलिए जानते है इस पद की  जानकारी के बारे में जैसे की इसके लिए परीक्षा कब ली जाएगी।

Bihar Police Driver Exam Date 2025  Notification

यदि आप भी इस भर्ती में रुचि रखते हैं तो आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि इस बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या हैं? और इसके लिए पात्रता क्या रहने वाली है।  इतना ही नहीं, चयन के लिए आपको किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी और आवेदन प्रक्रिया किस प्रकार से होगी। इसके अलावा, चयन प्रक्रिया के संबंध में भी आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी मिलेगी। आप उसकी लिखित परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको सूचित करते हैं कि केंद्रीय चयन पार्षद ने विज्ञापन संख्या 02/2025 के तहत परीक्षा की घोषणा कर दी है, जो दिसंबर में आयोजित की जाएगी। 

Bihar Police Driver Exam Date 2025

Read More : BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: बिहार BPSC TRE 4.0 नोटिफिकेशन 2025 हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

Bihar Police Driver Exam Date 2025 Overview Table

लेख का नामBihar Police Driver Exam Date 2025
लेख का प्रकारLatest Update
पद का नामचालक सिपाही
पदों की संख्या4361 
परीक्षा की तिथिदिसम्बर माह में

Bihar Police Driver Exam Date 2025  Posts

पद का नामपदों की संख्या
सिपाही वाहन चालक4361
कुल पद4361 पद

Bihar Police Constable Vacancy

वर्गसंख्या
अन्य पिछड़ा वर्ग757
अनुसूचित जाति632
ईडब्ल्यूएस436
अनुसूचित जनजाति24
पिछड़ा वर्ग / ट्रांसजेंडर492
सामान्य1772
पिछड़ा वर्ग महिला248

Bihar Police Driver Exam Date 2025 Eligibility

बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शिक्षण योग्यता प्राप्त करनी होगी:

●      शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) पास करना जरुरी  है। साथ ही, बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी सर्टिफिकेट, संस्कृत बोर्ड से प्राप्त शास्त्री (अंग्रेजी के साथ) या आचार्य (अंग्रेजी के बिना) या योग्यता भी मान्य होगी।

●      मोटर वाहन चालक लाइसेंस: उम्मीदवार के पास हल्के मोटर वाहन (LMV) या भारी मोटर वाहन (HMV) का ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है, जो विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से कम से कम 1 वर्ष पुराना हो।

Bihar Police Driver Exam Date 2025  Application Fee

सामान्यओबीसीएससी / एसटी
675 /-675 /-180 /-

Bihar Police Driver Exam Date 2025  Selection Process

●      लिखित परीक्षा

●      शारीरिक दक्षता परीक्षा

●      ड्राइविंग टेस्ट

●      मेडिकल टेस्ट

●  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Bihar Police Driver Exam Date 2025  Admit Card कब मिलेगा

बिहार पुलिस चालक सिपाही पद की भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड केंद्रीय चयन पार्षद के तरफ से  नवंबर के अंत में या दिसंबर में आपकी परीक्षा से 10 या 12 दिन पहले  जारी किया जाएगा, जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Read More: RRC SR Apprentice Recruitment 2025: आरआरसी दक्षिणी रेलवे भर्ती 3518 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

Conclusion

आज के इस लेख में हमने बिहार पुलिस ड्राइवर परीक्षा तिथि 2025 के बारे  में पूरी जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आएगा। यदि आपको यह लेख अच्छा लगे, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर  करें। आगे ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top