DSSSB TGT Recruitment 2025: Notification Out at dsssb.delhi.gov.in: Apply Online for 5346 ,Vacancies,Eligibility,Age Limit, Fee, Last Date,

DSSSB TGT Recruitment 2025; सरकारी टीचर बनने का सपना रखने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 5346 टीजीटी पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जो भी लोग दिल्ली के अंदर शिक्षक बनना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं। वह 9 अक्टूबर 2025 से दी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीचे आर्टिकल में नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने का लिंक, आवेदन करने की प्रक्रिया, पदों का विवरण तथा सिलेक्शन प्रोसेस आदि को संक्षिप्त और सरल शब्दों में बताया है। आवेदन करने से पहले एक बार इस पूरी जानकारी को अवश्य पढ़ लें।

DSSSB TGT Recruitment 2025: Notification Out at dsssb.delhi.gov.in: Apply Online for 5346 Vacancies ,Eligibility,Age Limit, Fee, Last Date
——————–DSSSB TGT Recruitment 2025

Read More; Rajasthan Anuprati Coaching Yojana| राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 क्या है? और आवेदन यहाँ से करे

DSSSB TGT Recruitment 2025: Overview

पद का नामDSSSB TGT Recruitment 2025
सम्बंधित आयोग\संस्थाDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
पदों की संख्या5346
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि09 अक्टूबर 2025 (दोपहर 12:00 बजे से)
परीक्षा तिथिजल्द घोषित की जाएगी
परिणाम जारी होने की तिथिजल्द घोषित की जाएगी
चयन प्रक्रियादो चरणों में
परीक्षा मोडCBT
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dsssbonline.nic.in/

DSSSB TGT vacancy 2025 notification out

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने हाल ही में जारी किए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से शिक्षक बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। इस नोटिफिकेशन में Traind Graduate Teacher अर्थात TGT पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। 5346 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता रखते हैं वह 7 नवंबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की पूरी प्रक्रिया तथा सभी आवश्यक जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है। DSSSB TGT vacancy 2025 notification को आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां क्लिक करके भी DSSSB TGT Vacancy 2025 Notification Download किया जा सकता है।

DSSSB TGT vacancy 2025: Important Dates:-

DSSSB TGT recruitment 2025 के लिए पंजीकरण करने से लेकर आवेदन करने की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक तिथियां की जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में जारी कर दी गई है। हालांकि अभी इसमें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने तथा ऑनलाइन एक्जाम होने से संबंधित किसी भी तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। सभी आवश्यक तिथियां की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है-

EventsDates
DSSSB TGT भर्ती अधिसूचना जारी होने की तिथि03 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत09 अक्टूबर 2025 (दोपहर 12:00 बजे से)
आवेदन की अंतिम तिथि07 नवम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
DSSSB TGT एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिनवम्बर 2025 (संभावित)
DSSSB TGT परीक्षा तिथि 2025जल्द घोषित की जाएगी

DSSSB TGT vacancy 2025 Eligibility Criteria :-

·       उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है

·       उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और 30 वर्ष से अधिक नहीं

·       उम्मीदवार को उसे पद के लिए Notification में  निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की सभी शर्तें पूरी करनी होगी official Notification को यहं से डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता है।

Read More: DSSSB PRT Primary Teacher Vacancy 2025 Notification Apply Online ,Eligibility,Age Limit, Fee, Last Date

शैक्षिक योग्यता और अनुभव:

·   उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय या विषय-संयोजन में कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री (ऑनर्स/पास) होनी चाहिए।

·   इसके अतिरिक्त, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड (B.Ed) या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।

·   उम्मीदवारों ने CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) पेपर II उत्तीर्ण किया हो।

योग्यता में छूट:

·   जिन उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं हैं, उन्हें स्नातक में न्यूनतम 45% अंकों की शर्त से छूट मिल सकती है।

·   गणित में पोस्ट ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) डिग्री हो।

·   अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से संबंधित हों।

·   शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी में आते हों।

अन्य आवश्यक योग्यताएं:

उम्मीदवार को कम से कम माध्यमिक स्तर (Secondary Level) तक हिंदी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए।

DSSSB TGT 2025 Age Limit

·       आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए

·        आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों जैसे एससी एसटी ओबीसी तथा महिलाएं को सरकारी नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी

DSSSB TGT Vacancy Detail 2025

पद का नाम (Post Name)पुरुष पद (Male Vacancies)महिला पद (Female Vacancies)कुल पद (Total Vacancies)PwBD शामिल (Incl.)
TGT गणित7443761,120103
TGT अंग्रेज़ी86910497371
TGT सामाजिक विज्ञान3109240215
TGT प्राकृतिक विज्ञान6305021,13273
TGT हिंदी42013655632
TGT संस्कृत34241675859
TGT उर्दू4511616112
TGT पंजाबी6716022715
TGT ड्रॉइंग टीचर15151
TGT विशेष शिक्षा शिक्षक220
कुल रिक्तियाँ5,346381

DSSSB TGT Recruitment 2025 Application Fee

श्रेणी (Category)आवेदन शुल्क (Application Fee)
महिला उम्मीदवार, SC / ST / PwD (दिव्यांग) और पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)कोई शुल्क नहीं (No Fee)
अन्य सभी श्रेणियाँ (General / OBC आदि)₹100 मात्र

DSSSB TGT 2025 Application Process / आवेदन प्रक्रिया

·       आवेदक को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा

·       अब आवेदक के सामने रजिस्ट्रेशन ऑप्शन खुल जाएंगे।

·       यदि आवेदक का पहले से रजिस्ट्रेशन है तो Click To Singin पर क्लिक करें नहीं तो Click For New Registration पर क्लिक करें।

·       अब आवेदक अपना नाम, DOB, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करके Get OTP बटन पर क्लिक करें।

·       ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आधार आईडी दर्ज करके आवेदक अपना पासवर्ड क्रिएट करें।

·   आवेदक सभी जानकारी को ध्यान ध्यान पूर्वक जांच कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

DSSSB TGT 2025 Selection Process:-

DSSSB TGT परीक्षा में अभ्यर्थी को दो चरणों से गुजरना होता है। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा में चयनित आवेदक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल किए जाते हैं।

·       पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी जो की कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट CBT होगा ।

·       दूसरा चरण डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।

Read More: RBI Officers Grade B Recruitment 2025 – Apply Online for 120 Vacancies Notification Apply Online ,Eligibility,Age Limit, Fee, Last Date

DSSSB TGT Exam Pattern:-

·       DSSSB TGT नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

·       DSSSB TGT परीक्षा ऑनलाइन मोड (Computer Based Test – CBT) में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

·       प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

·       परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे होगी।

यह परीक्षा दो भागों में विभाजित है –

A: सामान्य विषय – सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, संख्यात्मक योग्यता, हिंदी भाषा और अंग्रेज़ी भाषा।

B: संबंधित विषय (जिस विषय के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहा है)।

विषय / सेक्शनप्रश्नों की संख्याकुल अंकअवधि
सामान्य जागरूकता (General Awareness)2020
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं रीजनिंग (Reasoning Ability)2020
अंकगणित एवं संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)2020
हिंदी भाषा2020
अंग्रेज़ी भाषा2020
संबंधित विषय (Subject Concerned)100100
कुल2002002 घंटे

Important Links:-

Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/
Apply Onlinehttps://dsssbonline.nic.in/Link Activet on 9th October 2025
Download Notoficationhttps://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/DSSSB/circulars-orders/advertisement_no_06-2025_1.pdf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top