RBI Officers Grade B Recruitment 2025 – Apply Online for 120 Vacancies Notification Apply Online ,Eligibility,Age Limit, Fee, Last Date

RBI Officers Grade B Recruitment 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने युवाओं के लिए एक शानदार अवसर प्रदान किया है। बैंक ने ग्रेड ‘B’ ऑफिसर के 120 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप भी RBI ग्रेड B जॉब्स 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी रहेगा। यहां आपको योग्यता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और सैलरी डिटेल्स की पूरी जानकारी दी गई है।

RBI Officers Grade B Recruitment 2025 – Apply Online for 120 Vacancies
————————-RBI Officers Grade B Recruitment 2025

Read More : Upsssc Pet Answer Key 2025:UPSSSC PET उत्तर कुंजी लिंक जारी यहाँ करे डाउनलोड

RRB Section Controller Recruitment 2025: Overview

पद का नामOfficers Grade B
संस्थाReserve Bank of India (RBI)
कुल पद120 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि10 सितंबर 2025
आवेदन समाप्ति तिथि30 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)
परीक्षा तिथिPhase I: 18 & 19 अक्टूबर 2025
 Phase II: 6 & 7 दिसंबर 2025
परिणाम जारी होने की तिथिजल्द घोषित की जाएगी
चयन प्रक्रियाPhase 1 परीक्षा, Phase 2 परीक्षा, इंटरव्यू
परीक्षा मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.rbi.org.in

RBI Grade B Notification 2025

भारतीय रिजर्व बैंक ने Advt No.: RBISB/BA/03/2025-26 के तहत यह भर्ती निकाली है। शॉर्ट नोटिस 8 सितंबर 2025 को प्रकाशित हुआ था और विस्तृत नोटिफिकेशन 10 सितंबर 2025 को जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में पदों की संख्या, शैक्षिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा की तिथि का पूरा विवरण दिया गया है।

RBI Officers Grade B Eligibility Criteria 2025

पद का नामशैक्षिक योग्यता
Officers in Grade ‘B’ (General)किसी भी विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री, न्यूनतम 60% अंक (SC/ST/PwBD के लिए 50%)
Officers in Grade ‘B’ (DEPR)अर्थशास्त्र या संबंधित फाइनेंस/इकोनॉमिक्स विषयों में मास्टर्स डिग्री, न्यूनतम 55% अंक
Officers in Grade ‘B’ (DSIM)सांख्यिकी, गणित, डेटा साइंस, AI, बिजनेस एनालिटिक्स आदि में मास्टर्स या मान्यता प्राप्त डिप्लोमा

आयु सीमा

  • उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Read More : BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: बिहार BPSC TRE 4.0 नोटिफिकेशन 2025 हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

RBI Officers Grade B Recruitment 2025 Important Dates

कार्यक्रमनिर्धारित दिनांक / विवरण
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी10 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत10 सितंबर 2025
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि30 सितंबर 2025 (शाम 6:00 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि30 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथिअक्टूबर 2025 (सटीक तिथि बाद में घोषित होगी)
प्रारंभिक परीक्षा (Phase I)18 एवं 19 अक्टूबर 2025
मुख्य परीक्षा (Phase II)6 एवं 7 दिसंबर 2025
परीक्षा परिणामघोषणा शेष है
साक्षात्कार की तिथिजल्द घोषित की जाएगी

RBI Officers Grade B : आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PwBD:                  ₹100/- + 18% GST
  • General/OBC/Other:    ₹850/- + 18% GST

RBI Grade B Salary 2025

  • Basic Pay: ₹78,450
  • Gross Salary: लगभग ₹1,50,374

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. सबसे पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “Vacancy” सेक्शन में जाकर RBI Grade B 2025 Notification पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलेगा, यहां “New Registration” पर क्लिक करें।
  4. मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  5. लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में प्रवेश करें।
  6. आवेदन पत्र को सावधानी से भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  7. फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  8. अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

Read More : Bihar Police Driver Exam Date 2025:बिहार पुलिस ड्राइवर परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

RBI Officers Grade B Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

RBI Officers Grade B के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा, द्वितीय चरण में मुख्य परीक्षा, और तीसरे चरण में साक्षात्कार अर्थात इंटरव्यू शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी जिसमे ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं मुख्य परीक्षा में ऑब्जेक्टिव तथा डिस्क्रिप्टिव दोनों तरह के प्रश्न शामिल होंगे।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Phase-I)
  2. मुख्य परीक्षा (Phase-II)
  3. साक्षात्कार (Interview)

RBI Officers Grade B Exam Pattern

1.       प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य जागरूकता, मैथमेटिक्स, तथा रीजनिंग और इंग्लिश के 200 प्रश्न 200 नंबर के लिए पूछे जाएंगे। इसके लिए 2 घंटे की समय अवधि निर्धारित की गई है।

2. वहीं मुख्य परीक्षा में तीन प्रश्न पत्र शामिल होंगे जिसमें पहले प्रश्न पत्र में इकोनॉमिक्स और सोशल इश्यू, दूसरे प्रश्न पत्र में इंग्लिश और तीसरी प्रश्न पत्र में फाइनेंस और मैनेजमेंट के प्रश्न शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा ऑब्जेक्टिव तथा डिस्क्रिप्टिव दोनों तरह की होगी।

3. मुख्य परीक्षा में तीनों प्रश्न पत्र 100-100 नंबर के रहेंगे। अर्थात पूरी मुख्य परीक्षा 300 नंबर की होगी जिसमें पहले और तीसरे प्रश्न पत्र के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं इंग्लिश राइटिंग अर्थात दूसरे प्रश्न पत्र के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

क्रमांकविषय / सेक्शनप्रश्नों का प्रकारअधिकतम अंकसमय सीमा
1पेपर I – अर्थशास्त्र एवं सामाजिक मुद्दे (Economics & Social Issues)– 50% ऑब्जेक्टिव (बहुविकल्पीय प्रश्न) – 50% डिस्क्रिप्टिव (उत्तर टाइप करने होंगे)ऑब्जेक्टिव – 50 डिस्क्रिप्टिव – 50 कुल = 100ऑब्जेक्टिव – 30 मिनट डिस्क्रिप्टिव – 90 मिनट कुल = 120 मिनट
2पेपर II – अंग्रेज़ी लेखन कौशल (English Writing Skills)केवल डिस्क्रिप्टिव (3 प्रश्न)10090 मिनट
3पेपर III – वित्त एवं प्रबंधन (Finance & Management)– 50% ऑब्जेक्टिव – 50% डिस्क्रिप्टिवऑब्जेक्टिव – 50 डिस्क्रिप्टिव – 50 कुल = 100ऑब्जेक्टिव – 30 मिनट डिस्क्रिप्टिव – 90 मिनट कुल = 120 मिनट

RBI Officers Grade B Exam Syllabus

इस परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम अन्य बैंकिंग एग्जाम के पाठ्यक्रम के समान ही है इसके अधिकांश प्रश्न निम्नलिखित विषयों से पूछे जाते हैं-

  1. Reasoning
  2. Quantitative Aptitude
  3. General Awareness and
  4. English Language
अंग्रेज़ी (English)गणितीय योग्यता (Quantitative Aptitude)तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)सामान्य जागरूकता (General Awareness)
Grammar (व्याकरण)Mensuration (क्षेत्रमिति)Puzzles (पहेलियाँ)Banking & Financial Awareness
Vocabulary (शब्दावली)Time and WorkSeating ArrangementMonetary Policies (मौद्रिक नीतियाँ)
Error Spotting (त्रुटि पहचान)Average, Ratio & PercentageDirections and DistanceEconomic Terms
Comprehension (बोधगम्य गद्यांश)Speed, Distance & TimeData SufficiencyCurrent Affairs (समसामयिकी)
Passage MakingMixture & AllegationsBlood RelationsFinancial & Economics News
Jumbled WordsPermutation & CombinationSyllogismStatic GK
Fill in the BlanksData Interpretation (DI)Coding-DecodingGovernment Schemes, Agreements & Deals
Sentence FormationProbabilityInequalityBanking Terms, Rates & Processes

RBI Officers Grade B की तयारी कैसे करें?

यदि आप इस परीक्षा में अच्छे अंक पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके सिलेबस को ठीक से एनालिसिस करना होगा। क्योंकि नवीनतम परीक्षा पैटर्न और बदलते पाठ्यक्रम पर ध्यान देना ज्यादा उपयुक्त रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह किसी अनुभवी व्यक्ति या अध्यापक से इस संबंध में आवश्यक सलाह लें और परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने अर्थात सफलता पाने के लिए निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें-

1.       सबसे पहले पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझते हुए अपनी रणनीति बनाएं।  

2.     पिछले वर्षों में हुई परीक्षा की कट ऑफ को ध्यान रखते हुए अपने प्रश्नों को सॉल्व करने और अधिकतम कितने प्रश्न हल करने चाहिए इस संबंध में सटीक रणनीति बनाएं ।

3.     पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को समझते हुए उनकी कठिनाइयों को यह सरलता को देखते हुए अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें।  

4.     प्रश्नों का अभ्यास करने से पहले एक बार पूरे पाठ्यक्रम को अच्छे से पढ़ने रिवाइज कर ले, उसके पश्चात पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें और साथ में मॉक टेस्ट भी लगायें

5.     मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए निबंध लेखन, संक्षेपण, तथा अन्य डिस्क्रिप्टिव पैटर्न को ठीक से समझे और बार-बार उसका लिखकर अभ्यास करें। इसके अलावा नवीनतम खबरों समाचारों से अपडेट रहे जो आपके पाठ्यक्रम से मेल खाती हों।

Read More : CAT 2025 Exam Date: कैट परीक्षा 2025 नोटिफिकेशन हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

सभी आवश्यक लिंक

लिंक विवरणसीधा लिंक
RBI Officers Grade B ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
आधिकारिक अधिसूचना देखेंDownload Notification
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइटVisit RBI Website

RBI Grade B 2025 Admit Card

·       ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक आवेदन किया है उन सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से कुछ दिन पूर्व भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

·       RBI Grade B 2025 Admit Card Download करने के लिए अभ्यर्थियों को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने ऊपर टेबल में दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी पंजीकरण संख्या अर्थात रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी अतः इसे संभाल कर रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top