BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: बिहार BPSC TRE 4.0 नोटिफिकेशन 2025 हुआ जारी , रिक्तियों की जानकारी , परीक्षा तिथि , योग्यता और ऑनलाइन आवेदन

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025: अगर आप बिहार में सरकारी विद्यालय शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, तो आपके लिए Bihar STET 2025 एक अच्छा मौका हो सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने  सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी  है। इस लेख में हम आपको Bihar STET 2025 परीक्षा से जुडी  सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। यहां हम आपको बताएंगे कि Bihar STET 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन कब आई,आवेदन प्रक्रिया क्या होगी, और किन-किन उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा में शामिल होना संभव होगा। तो चलिए शुरू करते है।

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025
—————————BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025

Read More : BSSC Office Attendant Recruiment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC ऑफिस अटेंडेंट भर्ती, 3727 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Overview Table

विवरणजानकारी
आयोग का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नामPRT, TGT, PGT (कक्षा 1-12 शिक्षक)
कुल पद संख्या27,910 (कुछ जगहों पर लगभग 28,000 भी लिखा है)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा तिथि16 दिसम्बर 2025 से 19 दिसम्बर 2025
परिणाम जारी होने की तिथि20 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 के बीच
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा + दस्तावेज़ सत्यापन
परीक्षा मोडऑफलाइन

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Notification

BPSC TRE-4 की  Notification जारी हो चुकी है। यह परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जाएगी।  जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन्हें सूचित किया जाता है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 4) की तिथियाँ अब आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई हैं। यह जानकारी बिहार शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कल मंगलवार 02 सितंबर को लाई गयी थी।

इस सूचना के अनुसार बिहार के सरकारी विद्यालयों में लगभग 28 हजार पदों को भरने के लिए 16 दिसंबर 2025 से परीक्षा प्रारंभ होगी, जो 19 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी। हम, इस लेख में हम, आपको विस्तार से केवल BPSC TRE 4 Vacancy 2025 के बारे में बतायेंगे कि, आप इन भर्तियों के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और इन भर्तियों का परिणाम कब आएगा।

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Important Dates

TRE-4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम 20 से 24  जनवरी को जारी किया जाएगा। वहीं, STET परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर तक होगी और 1 नवंबर को रिजल्ट दिया जाएगा। STET के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर में पूरी होगी। 8 सितंबर से  STET के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए जाएंगे।

EventsImportant Dates
Application BeginSeptember 2025
Last Date to Apply OnlineAvailable soon
Pay Exam Fee Last DateAvailable soon
BPSC TRE Exam Date16th to 19th December 2025 (Tentative)
OMR / Response Sheet AvailableAvailable soon
Result AvailableBetween 20th to 24th January 2026 (Tentative )

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Eligibility

पदशैक्षिक योग्यता
प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5)12वीं (50% अंक) + 2 वर्ष डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन / 4 वर्ष बी.ईएल.एड / 12वीं (45% अंक) + 2 वर्ष डिप्लोमा / स्नातक (50% अंक) + बी.एड
मध्य विद्यालय शिक्षक (कक्षा 6-8)12वीं (50% अंक) + 2 वर्ष डिप्लोमा / स्नातक (50% अंक) + बी.एड / मास्टर डिग्री (55% अंक) + 3 वर्ष बी.एड-एम.एड + बी.एड + CTET/TET
माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9-10)स्नातक (45% अंक) + बी.एड (50% अंक) + CTET/TET (विषयवार – गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भाषा, संगीत, कला, नृत्य, विशेष शिक्षा, शारीरिक शिक्षा)
उच्च माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 11-12)स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री + बी.एड (विषयवार – भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, संगीत, कृषि, कंप्यूटर साइंस)

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Important Documents

●      मैट्रिक प्रमाण पत्र/अंक पत्र (जन्मतिथि के लिए)

●      दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

●      शैक्षणिक और प्रशिक्षण योग्यता प्रमाण पत्र

●      जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

●      क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (OBC के लिए )

●      हाल का पासपोर्ट साइज फोटो

●  आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Age Limit

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
प्राथमिक शिक्षक18 वर्ष37 वर्ष
माध्यमिक शिक्षक21 वर्ष37 वर्ष
उच्च माध्यमिक शिक्षक21 वर्ष37 वर्ष

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Result कब आएगा

शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन की अभी तक कोई तारीख नहीं आई है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी क्योंकि परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है।

●  रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा – 20 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Application Fee

CategoryApplication Fees
Gen / UR₹ 750
SC and ST₹ 200
All Female Applicants of Reserved Or Un – Reserved₹ 200
PwD Application With 40% of Disability₹ 200
All Other Applicants₹ 750

Read More: RRC SR Apprentice Recruitment 2025: आरआरसी दक्षिणी रेलवे भर्ती 3518 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

BPSC TRE 4.0 Vacancy 2025 Application Process

●  बिहार STET 2025 की Official  वेबसाइट पर पहुंचें।

●  अब आप बिहार STET 2025 के लिंक पर क्लिक करें ।

●  द्वितीयक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 Option  पर क्लिक करें।

●  अब आप “नया उम्मीदवार” Option पर क्लिक करें।

●  अब आप नई पंजीकरण फॉर्म को सावधानी से भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

●  अब आपको पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी, जिसे अच्छे से याद  रखना है।

●  आगे पंजीकरण होने के बाद पोर्टल पर लॉग इन करें।

●  Application Form को सावधानी से पूरी करें।

●  मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।

●  ऑनलाइन भुगतान के जरिए आवेदन शुल्क जमा करें और Submit पर क्लिक करें।

●  Application Receipt को डाउनलोड करें और अपने पास अच्छे से रखें।

Conclusion

बिहार में शिक्षक बनने के अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छा मौका सामने है। BPSC TRE 4.0 Notification 2025 के तहत 28,000 से  पदों पर भर्ती होने जा रही है। इस लेख में हमने आपको भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी। इस लेख को शेयर करें और कमेंट करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top